दोस्तों मैंने ये किताब बहुत मेहनत और सोच समझकर अपने उन भाइयो और बहनो के लिए लिखी है जो बिज़नेस सेक्टर में सेल्स को लेकर, टीम बनाने और टीम को कैसे आगे लेके आना है को लेकर परेशान रहते हैं| बाजार मैं बहुत सारी किताबें मिल जायगी सेल्स को लेकर, टीम बनाने को लेकर पर उसके बाद भी हमें ये पता नहीं होता की कौन सी किताब हमारे लिए ज्यादा महत्व रखती हैं| कभी कभी भाषा का अंतर या समझाने के तरीके की वजह से किताब को समझने में दिक्कत होती हैं | जब मैं खुद की टीम बना रहा था तो बहुत सारी किताबो का सहारा लिया लेकिन सब लोगो के साथ ऐसा नहीं हो पाता की वो अलग अलग किताबो को ले सके | मैं तब सोचता था की काश एक ऐसी किताब हो जिसमे मुझे सेल्स कैसे करनी हैं, टीम कैसे बनानी हैं, टीम को आगे कैसे लेके आना है ये सब एक ही किताब मे मिल जाये और उसे सरल शब्दों में परिभाषित किया हो | दोस्तों इन सब चीजों को ध्यान में रखकर मैंने ये किताब तैयार की है जिसको पढ़कर और follow करके एक साधारण लड़के को सेल्स मे और टीम बनाने मे सहायता हो सके | ये किताब मैंने अपने practical field के अनुभव के आधार पर लिखी है की मैंने कैसे सेल्स करना सीखा और फिर एक high performance team को तैयार किया और वो भी बिलकुल natural शब्दों का प्रयोग करके |
We offers the 7days replacement policy from the date of delivery. We always strive to provide best customer experience through best services and quality products.If any customer / buyer want to replace the product he/she can replace if delivered product is damaged/wrong/other.Damaged product should be initiate within 24 hours of delivery of the product.Customer can request for replacement by sending the email on customercare@funku.inCustomer product can be replaced only the same brand product.We don't offer the refund policy.
Sales Karna Aur Team Banana Sach Me Asan Hai ! - Pahali Kitab Jo Ki Apko 100% Parinam Degi [Perfect Paperback] Ram Pratap Singh
Recently Viewed Products
You can stop autoplay, increase/decrease aniamtion speed and number of grid to show and products from store admin.